देहरादून, अप्रैल 22 -- खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की वर्ष 2024-25 में बिक्री पांच फीसदी तक बढ़ी है। उप निदेशक प्रभारी बीएस कंडारी ने बताया कि केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार की ओर से अंतरिम आंकड़े जारी किए गए हैं। इसके अनुसार स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का कारोबार एक लाख 70 हजार करोड़ के पार पहुंचा है। उन्होंने बताया कि 11 वर्षों में उत्पादन में 347 फीसदी के उछाल के साथ चार गुना और बिक्री में 447 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पांच गुना इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि खादी ग्रामोद्योग भवन नई दिल्ली का कारोबार पहली बार रिकॉर्ड 110.01 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...