शाहजहांपुर, मई 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा टूल किट्स निःशुल्क वितरित की जायेंगी। आवेदन हेतु शिक्षित बेरोजगार पुरूष और महिला लाभार्थियों को इस योजनान्तर्गत सरकार द्वारा टूल किट्स उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। आवेदन के साथ नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लाना आवश्यक है। आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो तथा आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिये। हनी बॉक्स मशीन प्राप्त करने के इच्छुक परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले अपना आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइड www.upkvib.gov.in पर जाकर टूल किट आवंटन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण का चयन कर आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदनकर्ता व कारीगरों का चयन मुख्यालय द्वारा ग...