गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड गोरखपुर सोमवार को पिपरौली ब्लाक के गांव वसुधा में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजि करेगा। इसमें विभाग द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं के तहत स्वरोजगार स्थापना के लिए ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियों तथा परम्परागत कारीगरों को जानकारी दी जाएगी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया है कि ग्रामोद्योगी इकाईयों के स्थापना में रुचि रखने वाले शिक्षित बेरोजगार नवयुवक तथा परम्परागत कारीगरों को स्वरोजगार स्थापना के लिए विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...