पीलीभीत, मार्च 7 -- उत्तर प्रदेश खाादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से विपणन विकास सहायता के तहत एक दिवसीय जनपदस्तरीय जागरुकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में बीडीओ संजय कुमार यादव ने कहा कि सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्याम सिंह उर्फ निशान सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आम जनता के हित में काम कर रही है। महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाकर सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इस मौके पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रताप नारायण, परविन्दर सिंह प्रिंस, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक राज कुमार सेठ, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...