शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को निःशुल्क किट का वितरण किया जाएगा। वितरण किट में 10 मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन एवं भुर्जी समाज के कारीगरों के लिये 10 पापकार्न मेकिंग मशीन होंगी। आवेदन के लिए शिक्षित बेरोजगार पुरुष एवं महिला लाभार्थियों को इस योजनान्तर्गत सरकार द्वारा टूल किट्स उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, आवेदन के साथ नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लाना आवश्यक है। आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो तथा आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिये। मशीन प्राप्त करने के इच्छुक परम...