मुंगेर, फरवरी 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता : पोलो मैदान में लगने वाले 10 दिवसीय खादी मेला में बिहार के 60 से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थान अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाएंगे। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के सहयोग से लगने वाले मेला का उद्घाटन गुरूवार को होगा। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि खादी मेला का उद्देश्य खादी वस्त्र एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का प्रचार प्रसार के साथ उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना है। खादी मेला में खादी वस्त्र के अलावा हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, जीविका समूह सहित अन्य संस्थाओं का 120 स्टॉल लगाया जा रहा है। जहां लघु उद्यमी अपने उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग और ब्रांडिंग कर सकेंगे। मेला में खादी के वस्त्र और ग्रामोद्योग उत्पाद उचित मूल्य पर...