बहराइच, नवम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। मंडलीय कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग गोरखपुर की ओर से शुक्रवार को महिला महाविद्यालय में लोक शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीपक कुमार मीणा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को खादी की महत्ता, आत्म निर्भरता एवं रोजगार सृजन आदि विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर खादी आत्मनिर्भरता का प्रतीक विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा भारत के संदर्भ में रोजगार सृजन के लिए औद्योगिकीकरण विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। बीए, बीएससी एवं एमए की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्लेसमेंट सेल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ने व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. रीमा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमृता मिश्रा डॉ. कमर जहां, ज्योति त्रिपाठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...