कोडरमा, अक्टूबर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया स्थित झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अतिथियों एवं उपस्थित जनों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान खादी वस्त्रों की खरीदारी कर स्वदेशी अभियान को गति देने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि "महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आत्मनिर्भर भारत का आधार बताया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'वोकल फॉर लोकल और 'आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के अनुरूप खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत की मेहनत और स्वदेशी शक्ति का प्रतीक है।" भाजपा के जिला अध्यक्ष कोडरमा अनूप जोश...