काशीपुर, जून 22 -- जसपुर। मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसाइटी के तीन पदों पर हुए चुनाव में ख़ादिम अली को नायब सदर चुना गया है। जबकि मो. इस्लाम सचिव तो मोबीन आलम खंजाची विजयी घोषित किया गया है। जीते पदाधिकारीयों को चुनाव अधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर बधाई दी। शनिवार रात को मदरसा बदरुलउलूम में नायब सदर, शहर सचिव, खंजाची के पदों पर चुनाव हुए। तीन पदों पर सात लोग मैदान में थे। नगर के चौधरी, सदस्यों ने मतदान किया। करीब 60 मतदातों में से 59 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी अतीकुररहमान रहबर ने बताया कि नायब सदर पद पर ख़ादिम अली नूरी को 36 मत मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शाहिद अली को 22 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। शहर सचिव पद पर मो. इस्लाम सहारा को 43 तो खजांची पद पर मोबीन आलम को 38 वोट मिले। इनके प्रतिद्वंद्वी बाबू रहमतुल्ला को 16, म...