हापुड़, सितम्बर 10 -- गढ़मुक्तेश्वर। खादर क्षेत्र के गांवों में गंगा का जलस्तर भले ही धीरे-धीरे उतरने लगा हो, लेकिन सडक़ों और गलियों में जमा बाढ़ का पानी अब भी ग्रामीणों और छात्रों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। खासकर शिक्षा व्यवस्था पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, ऐसे में गांवों के बच्चे स्कूल तक पहुंचने में असमर्थ हो रहे हैं। डेढ़ महीने बाद गंगा का जलस्तर 198.7 मीटर पर पहुंचा, जिससे खतरे की स्थिति से थोड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी का बहाव पहले से धीमा हुआ है और उम्मीद है कि कुछ दिनों में जलस्तर और कम होगा। हालांकि राहत की सांस लेने के साथ-साथ बाढ़ का पानी अब बीमारी और संक्रमण का खतरा भी बढ़ा रहा है। गांव चक लठीरा, काकाठेर, कुदैनी की मढैया सहित खादर के अन्य इलाकों में बच्चे ...