अमरोहा, मई 5 -- जिले के खादर क्षेत्र में गंगा का जल स्तर बढ़ने के साथ ही हसनपुर, गजरौला और मंडी धनौरा क्षेत्र के गंगा से सटे गांवों में मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है। इस बीच बारिश से पहले खादर क्षेत्र में बुखार, वायरल, एलर्जी, डेंगू, मलेरिया, डायरिया की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य अफसर गंभीर नहीं हैं। खादर में बीमारियों की रोकथाम के लिए बाढ़ राहत चौकियां तक स्थापित नहीं कराई गई हैं। जिले के खादर क्षेत्र में बारिश के सीजन में डेंगू, मलेरिया, बुखार, वायरल, डायरिया, एलर्जी और कंजक्टिवाइटिस ने बीते साल जमकर कहर बरपाया था। बाढ़ के पानी में चौतरफा घिरने के बाद खादर के 30 से ज्यादा गांवों में बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। विभागीय टीमों को बाढ़ के पानी से होकर लोगों की जांच संग दवाएं उपलब्ध करानी पड़ी थीं। गंभीर मर...