हापुड़, अक्टूबर 8 -- गढ़मुक्तेश्वर। दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा मेले के नजदीक आते ही खादर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने का धंधा फिर तेजी पकडऩे लगा है। सोमवार देर रात को पुलिस ने गश्त के दौरान काकाठेर की मढैया के पास चल रही अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ किया। मौके से करीब 400 लीटर लहन नष्ट कराई गई और 160 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि काकाठेर के जंगल में कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। सूचना पर जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने राहुल निवासी काकाठेर को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल होन...