मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव रामनगर व रजकल्लापुर में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री अनिल कुमार के समक्ष ग्रामीणों ने समस्या रखते हुए कहा कि टूटी सड़क, पुल, बांध बनवाने, सोलानी नदी का पुल न बनने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने ग्रामीणों को जल्द पुल व सड़के दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि भारतीय अति पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने भी भाग लिया। इससे पहले ग्रामीणों ने दोनों नेताओं का फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजू प्रजापति, संजय कुमार, मनोज चौहान, जोगिंदर सिंह, विक्की गुर्जर, साधुराम प्रजापति, निर्दोष, बबलू गुर्जर आदि मौजूद रहे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार निर्दोष जैन द्वारा आयोजित व्यापारी स...