अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अतरौली, संवाददाता। डीएम संजीव रंजन ने सोमवार को तहसील के खादर क्षेत्र के गांव टोडरपुर एवं गणेशपुर गंग में भूमि विवाद से जुड़े प्रकरण का स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व टीम द्वारा की जा रही पैमाइश कार्यवाही की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का बारीकी से परीक्षण किया और उपस्थित दोनों पक्षों को शांतिपूर्ण व आपसी सहमति से खेती करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि भूमि मापन पूर्ण निष्पक्षता एवं सभी पक्षों की उपस्थिति में किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। उन्होंने अतरौली एसडीएम सुमित सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार शान-ए-हैदर, राजस्व निरीक्षक अहमद अली एवं लेखपाल नरेश यादव को निर्देशित किया कि पैमाइश रिपोर्ट पारदर्शी ढंग से तैयार कर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने ...