अमरोहा, जुलाई 26 -- खादर क्षेत्र के गांवों में बदहाली के हालात बने हैं। रास्तों पर कीचड़ पसरी है तो खेतों में भी पानी भरा है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी बदहाली से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत तक नहीं पहुंचा रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बनी है। ग्रामीण वहीं पर झोलाछापों से इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। वहीं शुक्रवार को गंगा का जलस्तर दस सेमी घटा लेकिन परेशानियां बरकरार रहीं। बरसात के मौसम में खादर क्षेत्र के गांवों की स्थिति बदतर हो जाती है। जून से सितंबर माह तक ग्रामीण परेशानियों से जूझते हैं। सबसे बड़ी परेशानी खेतों में जलभराव की वजह से होती है। रामगंगा पोषक नहर के दूसरी ओर बसे शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत 10 से अधिक गांव ऐसे हैं, जिनका संपर्क बरसात के मौसम में गजरौला से टूट ज...