मेरठ, नवम्बर 20 -- बुधवार सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खादर क्षेत्र के गांव सालौर के पास पलट गई। हादसे में करीब एक दर्जन छात्र घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि बुधवार को परीक्षितगढ़ के आसिफाबाद स्थित पंडित राजकुमार शर्मा पब्लिक स्कूल की बस में चालक शादाब निवासी सारंगपुर खादर लगभग 30 बच्चे लेकर आ रहा था। सुबह करीब 7:30 बजे सालौर-रसूलपनाह नहर पुल के पास एक्सल टूटने से बस पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में चीखपुकार मच गई। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों को किला परीक्षितगढ़ अस्पताल भेजा गया। इनमें चालक की भतीजी मुस्कारा (16) की हालत गंभीर है, जबकि अलीना, अरकान, माहिरा, अब्दुल आहद, वसीम, अजमान, नवेद, अलका और सिदरा समेत कई बच्चों को हल्की...