बिजनौर, जुलाई 4 -- बढ़ापुर। खादर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर 35 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 500 लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट किया जबकि एक भट्टी संचालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आला अधिकारियों के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने व बेचेने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने गांव मदपुरी के जंगल में शराब की भट्टी चलती पाई जिसका संचालक श्याम सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी मदपुरी घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने मौके से एक प्लास्टिक की केन में लगभग 35 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण एक लोहे का ड्रम, एक एल्मुनियम पाइप, एक रबड़ पाइप, बाल्टी व मग बरामद किया है। वहीं मौके पर लगभग 500 ल...