मेरठ, अगस्त 8 -- गंगा के जलस्तर में हरिद्वार से तो कमी आई है, लेकिन हस्तिनापुर के खादर क्षेत्र की स्थिति भयावह हो गई है। खेत, सड़क और बस्तियां सब पानी से लबालब हैं। गंगा का पानी गांवों और संपर्क मार्गों पर बह रहा है। इन हालात में लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। डीएम डॉ वीके सिंह ने बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा संबधित विभाग के अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए। गंगा के जलस्तर में गुरुवार को कुछ कमी आई, लेकिन हस्तिनापुर खादर क्षेत्र की स्थिति विकराल हो गई है। खादर के दर्जनभर से अधिक गांवों में पानी घुस गया है। कई-कई फिट पानी-रास्तों व घरों में भर गया है। ईंधन पानी में भीग गया है। परिवार में कोई बीमार है तो वहां सबसे बड़ी परेशानी है। हालांकि डीएम मेरठ डॉ वीके सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों में मोटर बोट द्वारा दवाई पहुंचाई जाएंगी।...