मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- पुरकाजी। थाना क्षेत्र के खादर में उत्तराखंड की पहाड़ी पर तेज मूसलाधार बरसात होने से खादर की सोलानी नदी उफान पर आ गई है। वहीं सोलानी नदी का पानी बाहर निकलने से एक दर्जन गांव की गलियां जलमग्न हो गई है। ईख व धान की फसलें फिर से पानी से लबालब हो गई है। किसानों के सामने चारे की विकट समस्या पैदा हो गई है। शेरपुर नगला की पुलिया पानी के तेज बहाब में कट गई है। जिससे आधा दर्जन गांव का अवागमन भी बाधित हो गई है। उत्तरखंड के पहाड़ी इलाके में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात का पानी सोमवार की देर रात पुरकाजी खादर क्षेत्र के गांव रजकल्लापुर,पांचली,भदौला,भदौली,रामनगर,खेड़की,शेरपुर नगला समेत एक दर्जन से अधिक गांव बरसात के पानी से प्रभावित हो गए। इन गांवों की गलियां पानी से लबालब हो गई है। क्षेत्र में ईख,धान, चेरी की फसलों में भी पानी घु...