विकासनगर, फरवरी 21 -- ग्रामीणों की मांग पर कैंट बोर्ड ने चकराता से खादरा पाटियाधार मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य कराया है। मोटर मार्ग का सुधारीकरण होने से खुश ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर बोर्ड अध्यक्ष, सीईओ और मनोनीत सदस्यों को खत बणगांव के ग्रामीणों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्रामीण मातवर सिंह चौहान ने कहा कि एक वर्ष पूर्व बोर्ड अध्यक्ष व सीईओ के गांव आने पर ग्रामीणों ने उनसे चकराता से पाटियाधार तक बने सम्पर्क मार्ग की खराब दशा को सुधारने की मांग की थी। जिसके बाद इस मामले को बोर्ड में रखा गया और बोर्ड द्वारा छावनी परिषद के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग में सुधारीकरण का कार्य कराया गया। कहा कि मार्ग की स्थिति खराब होने से खत बणगांव के लोगों को चकराता आने के लिए 20 किलोमीटर कम सफर तय करना पड़ता है। बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगे...