रांची, जुलाई 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कांटाटोली में खादगढ़ा टीओपी की शनिवार सुबह दीवार गिरने से जब्त की गई आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि शौचालय से सटे टीओपी की 35 फीट लंबी दीवार थी। यहीं पर पुलिस ने जब्त की गई बाइकों को रख रखा था। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बाद में मजदूरों की मदद से वाहनों को मलबे से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार दीवार काफी पुरानी थी। कई बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...