खगडि़या, नवम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के महेशखूंट में खाद, बीज व कीटनाशी के अवैध भंडारण व कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा महेशखंूट में दो अलग अलग जगहों पर किए गए कार्रवाई में व्यापक स्तर पर नियम के विरूद्ध खाद, बीज, कीटनाशी के बिक्री व भंडारण का खुलासा हुआ है। इसमें कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। वहीं चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि गोगरी के एसएओ प्रेरणा कुमारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। थाने में दर्ज कराए गए मामले में बताया कि महेशखूंट लोहिया चौक के निकट गुप्त सूचना मिली है कि श्याम चौरसिया उर्फ श्याम साह के तीन मंजिला मकान मेंरहकर नकली बीज व कीटनाशी का सप्लाई करने की सूचना मिली।इसके बाद तीन सदस्ीय टीम द्वारा जांच शुरु किया...