आगरा, जुलाई 3 -- जिले में खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेताओं द्वारा नकली सामग्री बेचे जाने की शिकायत पर छापेमारी चल रही है। इसी क्रम में गुरुवार को खंदौली ब्लॉक में कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमूने लिए गए। इन नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। संयुक्त कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता, उप निदेशक कृषि रक्षा राजेश कुमार और अपर जिला कृषि अधिकारी गुफरान अहमद ने छापा मारकर खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही खाद के तीन और एक नमूना कीटनाशक का लिया गया। इन नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि किसानों को बीज के साथ बीज प्रजाति के गुण और खेती की तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराएं। किसानों को उर्वरक बीज, कीटनाशक की बिक्री की रसीद उपलब्ध कराई जाए। स्टॉक विक्रय पंजिका म...