बदायूं, जुलाई 11 -- खरीफ की सीजन में खाद, बीज की दुकानों पर छापेमारी का सिलिसला जारी है। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने शहर में नवादा, गुलड़िया एवं बिनावर में खाद, बीज की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बिनावर से एक डीएपी का सैंपल लिया। डीडी कृषि मनोज कुमार ने अलापुर में खाद, बीज की दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने बताया कि इस सीजन में अब तक 165 खाद, बीज की दुकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। 30 सैंपल लिए गये एवं एक का लाइसेंस निलंबित किया गया। आठ विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गये एवं 11 को चेतवानी जारी की गयी। किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरकों को निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराने, जमाखोरी एवं कालाबाजारी रोकने के लिए न्याय पंचायतवार क्षेत्रीय कर्मचारियों को नामित कर निरीक्षण करवाये जा रहे हैं। जनपद में डीए...