मैनपुरी, नवम्बर 18 -- प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप मंगलवार की शाम नवीन कृषि मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान खरीद में कोई लापरवाही न करने के निर्देश दिए। वह कृषि गोदाम का निरीक्षण भी करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार धान किसानों के अलावा अन्य फसलों से जुड़े किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। प्रशासनिक अधिकारी संबंधित विभाग के लोग किसानों को कोई असुविधा न होने दें। धान खरीद केंद्र का निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि खरीद केंद्र पर किसानों को ज्यादा समय न रोका जाए। उनका भुगतान समय पर किया जाए। किसानों को समर्थन मूल्य पूरा मिलना चाहिए। इसके निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने किसानों से ये भी कहा कि वे पर्याप्त समर्थन मूल्य पाने के लिए धान की गुणवत्ता को ...