कन्नौज, जून 29 -- कन्नौज,संवाददाता। खाद, बीज, दवा दुकानदारों ने कृषि विभाग की ओर से प्रदेश में चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के विरोध में दुकानें बंद रखकर अपना विरोध जताया। उ.प्र.एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में करीब एक सैकड़ा से अधिक दुकानदारों ने तिर्वा क्रासिंग से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने कहा कि यूरिया खाद पर 242 से लेकर 246 तक होलसेलर को बिल किया जा रहा है। भाड़ा चार से पांच रुपये दिया जा रहा है। भाड़ा 25 से 30 रुपये खर्च हो रहा है। लोडिंग, अनलोडिंग में दस रुपये का खर्चा आता है। केंद्र सरकार के नियमों के तहत खाद रिलेटर तक पहुंचानी चाहिए। तीस से चालीस फीसदी अन्य उत्पाद भी दिए जाते हैं। इससे व्यापारियो...