अमरोहा, जुलाई 19 -- उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि जिले में 7358 मीट्रक टन यूरिया, 2209 मीट्रक टन डीएपी एवं 3293 मीट्रक टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। उर्वरक, कीटनाशी रसायन एवं सहकारी समिति से संबंधित कोई समस्या या सुझाव देने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम पर अवनीश कुमार मोबाइल नंबर 8954963512, दिनेश कुमार मोबाइल नंबर 9149305622, प्रदीप कुमार मोबाइल नंबर 7839882774 उपस्थित रहेंगे। डीएम निधि गुप्ता ने जिले के सभी उर्वरक आपूर्तिकर्ता संस्थाओं के प्रतिनिधियों, थोक उर्वरक विक्रेताओं व खुदरा उर्वरक/कृषि रक्षा रसायन विकेताओं को निर्देशित कर कहा कि किसानों को नियमानुसार ही उर्वरक व कृषि रसायनों का वितरण किया जाए। किसानों को दी जाने वाली रसीद बुक, स्टॉक और सेल रजिस्टर अपडेटेड रखें। उर्वरक का भौतिक स्टॉक एवं पीओएस मशीन का ...