हाथरस, सितम्बर 27 -- 200 से अधिक लोगों से साइबर ठगी करके एक करोड़ रुपये से अधिक रकम निकाल चुके आरोपी एसओजी व कोतवाली सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ठगी के गिरोह का किया भंडाफोड़ 15 हजार रुपए, 17 एटीम कार्ड, 08 मोबाइल फोन, 13 फर्जी आधार कार्ड, 01 पासबुक बरामद हुई लालच देकर बैंक खातों में ठगी से हासिल रकम ट्रांसफर करते थे, उसको एटीएम से निकाल लेते थे आरोपियों में तीन आगरा में शाहगंज और तीन मेवात इलाके के थाना कामा भरतपुर राजस्थान के हैं हाथरस, संवाददाता। एसओजी टीम व कोतवाली सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ठगी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मेवात गैंग के छह सदस्यों को दबोच लिया। लोगों को लालच देकर उनके बैंक खातों में फ्रॉड किए गए रुपये ट्रांसफर करते थे। उस पैसे को एटीएम कार्ड से निकाल लेते थे। इसकी एवज में वे लोगों को कुछ रुपये...