नोएडा, नवम्बर 21 -- नोएडा। ग्रेटर नोएडा के विकास भवन में शुक्रवार को शिविर लगाया गया। शिविर में कई बैंकों में पड़ी लावारिस धनराशि के लिए 15 लोगों ने दावा किया। अब इन दावों की जांच करके वारिसों को धनराशि दी जाएगी। शिविर की अध्यक्षता सीडीओ शिवकांत द्विवेदी ने किया। इसमें मुख्य अतिथि एलएमसी अतिथि श्रीचंद शर्मा रहे। शिविर का आयोजन और संचालन जिला अग्रणी बैंक (एलडीएम) राजेश कटारिया ने किया। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों के करीब चार खाते में वर्षों से 190.63 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न कारणों से बैंक खातों में लावारिस पड़ी हुई है। इन निष्क्रिय खातों में दावा करने के लिए वारिसों या खाता धारकों को अवसर दिया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित हुए शिविर में 15 लोगों ने दावा किया। इसके अलावा विभिन्न बैंकों द्वारा भी 213 बैंक खातों से एक करोड़...