हापुड़, जुलाई 8 -- काम और खर्च में कई ग्राम पंचायतें पिछड़ गई हैं। गांव के विकास के लिए मिले दो करोड़ रुपये खातों में डंप हैं। बरसात आ गई है और गांवों में जल भराव वाले स्थानों पर काम कराया जाना है। खातों में रुपये डंप होने से पंचायतीराज विभाग के ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर जिले की स्थिति पिछड़ी है। डीपीआरओ ने चार ब्लाक के अलग ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। गांवों के विकास और खरीदारी के लिए राज्य वित्त आयोग और 15 वें वित्त आयोग की मद में पंचायतीराज विभाग के माध्यम से रुपये दिए जाते हैं। प्रधान और पंचायत सचिवों को काम और खर्च की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंचायतीराज विभाग की समीक्षा में पाया गया कि 4 विकास खंडों की 4 ग्राम पंचायतों के खातों में बड़ी मात्रा में रुपये डंप हैं। चालू वित्तीय वर्ष में राज्य वित्त आयोग क...