चित्रकूट, नवम्बर 5 -- कोषागार में 43.13 करोड़ की धनराशि के घोटाले का मामला ट्रांजेक्शन मिलान में उलझी एसआईटी, खंगाले जा रहे अकाउंट पेंशनरों व दलालों के बैंक खातों से कई जगह पैसा हुआ ट्रांसफर चित्रकूट, संवाददाता। कोषागार घोटाले की छानबीन कर रही पुलिस एसआईटी फिलहाल बैंक खातों से हुए ट्रांजेक्शन का मिलान करने के साथ ही घपलेबाजों की कडियां जोड़ने में उलझी हुई है। पेंशनरों के खातों से दलालों के बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन के अलग-अलग दूसरे लोगों के खातों में पैसा भेजने के तथ्य एसआईटी के सामने आए है। यह खाते किन लोगों के हैं और वह कोषागार कर्मियों से किस तरह जुड़े, इसका ब्योरा खंगाला जा रहा है। 93 पेंशनरों के खातों में 43.13 करोड़ के अनियमित भुगतान की जांच कर रही एसआईटी ने अब तक लगभग सभी बैंक खातों का स्टेटमेंट निकलवा लिया है। अब इन बैंक स्टेटमेंट स...