कानपुर, अक्टूबर 13 -- ग्रो इंडिया सोसाइटी की ओर से दसवें ग्रो इंडिया दिवस पर हार्मोन संबंधी रोग से पीड़ित बच्चों पर कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र स्वरूप सभागार सिविल लाइन पर किया गया। विभिन्न स्कूलों से लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। डॉ. अनुराग बाजपेई ने बताया कि ग्रो इंडिया सोसाइटी 10 हजार स्कूली बच्चों में शारीरिक विकास व जीवनशैली के प्रभाव का अध्ययन कर रही है। अब तक 15 विद्यालय में कक्षा 5 से 8 तक के 7200 छात्रों के विकास का अध्ययन किया गया है। उन्होंने बताया कि शोध में 31 प्रतिशत बच्चे मोटापे से पीड़ित मिले। मोटापे के मुख्य कारणों में जंक फूड का प्रयोग, टेलीविजन देखते हुए खाना,एवं शारीरिक गतिविधियों का अभाव था। 78फीसदी बच्चे टीवी देखते समय खाना खाते हैं। 70% बच्चे छुट्टियों के समय दो घंटे से अधिक टीवी देखते हैं। डॉ. पीएस मैनन ने बताया कि ...