प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज,संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार अशोक कुमार वर्मा के डाक विभाग के खाते से 15.82 लाख रुपये गायब होने के मामले में अब विभागीय जांच तेज कर दी गई जबकि की चार डाककर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। प्रवर अधीक्षक प्रधान डाकघर सुशील तिवारी के निर्देश पर गठित जांच टीम प्रारंभिक जांच कर रही है। दोष सिद्ध होने पर संबंधित कर्मचारियों से वसूली कर पीड़ित की रकम की भरपाई की जाएगी। प्रवर अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच चल रही है। जैसे ही दोष सिद्ध होगा संबंधित कर्मचारियों से वसूली कर पीड़ित की रकम की भरपाई कराई जाएगी। निलंबन अभिलेखों और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर किया गया। सूत्रों के अनुसार, जांच में यह बात सामने आई है कि खाते की केवाईसी जबरन अपडेट कराई गई थी और निकासी ...