हापुड़, अक्टूबर 31 -- साइबर ठगों ने एक बार फिर बैंक से निकासी के तुरंत बाद खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए। घटना सिंभावली क्षेत्र की खुडलिया बैंक शाखा की है। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव मुरादपुर निवासी राहत ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह खुडलिया स्थित बैंक शाखा से साढ़े छह लाख रुपये नकद निकालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर दो संदेश आए। पहले संदेश में पांच हजार रुपये और दूसरे में 95 हजार रुपये यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए खाते से कटने की जानकारी दी गई। यह देखकर उनके होश उड़ गए। राहत ने बताया कि उन्होंने किसी को भी ओटीपी या बैंक से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की, फिर भी खाते से रकम गायब हो गई। उन्होंने तुरंत बैंक शाखा प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक पैसे निकल चुके थे। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने ...