रुद्रपुर, मई 28 -- खटीमा, संवाददाता। एक व्यक्ति के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पांच लाख 95 हजार रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड नंबर 14 निवासी संतोष गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 मार्च से उसके बंधन बैंक खाते से लगातार रुपये निकाले जा रहे हैं। जिसका उसके मोबाइल पर कोई भी मैसेज या ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ। जबकि कोई एप खोलने पर ओटीपी मांगा जा रहा है, जबकि पहले ऐसा नहीं होता था। 21 मार्च को खाते में आने वाली धनराशि का जब कोई मैसेज नहीं आया तो उसकी जानकारी के लिए बैंक गए। यहां जाने पर पता लगा कि उसके खाते से 13 मार्च से 21 मार्च तक लगातार पैसे निकाले गए हैं। अब तक उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने पांच लाख 95 हजार रुपये धोखाधड़ी कर निकाले हैं। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामल...