बदायूं, मई 16 -- उझानी कस्बे के एक युवक के साथ 20 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई थी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना बदायूं में की। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रकम को बैंक में होल्ड कराया और जांच पूरी होने के बाद वह धनराशि युवक के खाते में वापस करवाई। उझानी कोतवाली के कस्बे के रहने वाले मुनेंद्र कुमार के खाते से 15 जनवरी 2025 को साइबर ठग द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड कर 20 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल बैंक को पत्र भेजकर उक्त धनराशि होल्ड कराई और खाते से रकम की निकासी पर रोक लगा दी। लगातार निगरानी के बाद जब जांच में यह स्पष्ट हो गया कि धनराशि साइबर ठगी के माध्यम से निकाली गई थी, तो 15 मई 2025 को वह रकम पीड़ित के बैंक ...