औरंगाबाद, फरवरी 15 -- बारुण थाना क्षेत्र के जानपुर निवासी अवधेश सिंह के एसबीआई अकाउंट से 4 लाख 41 हजार 42 रुपए की निकासी हो गई। इसका पता भी उन्हें तब लगा जब वे अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर जुड़वाने गए। उन्होंने बैलेंस की जांच कराई तो राशि कम थी। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल में इनकमिंग और आउट गोइंग दोनों पिछले दिनों से बंद था। अकाउंट में 13 लाख 56 हजार 350 रुपये थे। जब दूसरा मोबाइल नंबर अकाउंट से जुड़वाने गए तब उन्हें राशि कम होने का पता चला। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया है और जांच व कार्रवाई की मांग की है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनका खाता और एटीएम लॉक कर दिया गया है। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...