बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- नरसेना। थाना क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर और कर्मचारियों पर युवक के खाते से धोखाधड़ी कर 70000 रुपए निकालने का आरोप लगा है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर पीड़ित की तहरीर पर बैंक मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दी गई थी। वहीं बैंक मैनेजर ने आरोपों को निराधार बताया है। थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां निवासी मुकेश पुत्र श्रीपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका दौलतपुर कलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। जिसमें 550000 की एफडी की थी। इसके बाद पीड़ित के खाते में 70000 रुपए शेष बैलेंस था। आरोप है कि बैंक मैनेजर और कर्मचारी ने लालच में आकर धोखाधड़ी करके पीड़ित के खाते से यूपीआई और एटीएम द्वारा 70000 रुपए निकाल लिए। स्टेटमेंट देखने पर पीड़ित को माम...