भदोही, नवम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। बचत खाते से कई बार में दो लाख रुपये निकलने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित द्वारा संबंधित से गुहार लगाने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया जा रहा था। डीएम शैलेष कुमार के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के मर्चवार, असनांव निवासी विनय कुमार ने तहरीर में कहा कि उनका बचत खाता बैंक एकाउंट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया असनांव बाजार में है। खाते से दो बार में 95 हजार, 50 हजार रुपया निकाला गया। उसके बाद गत माह 24 अक्तूबर को दोबारा 75 हजार एवं 25 हजार रुपया निकाला गया। बैंक में पहुंच कर मामले की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी। साथ ही बचे हुए दो लाख रुपये मामा के बैंक खाते में जब ट्रांसफार्मर करने की बात कही तो अफसरों ने मना कर दिया। पुलिस एवं साइबर थाने को 10 बार तहरीर दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उ...