पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या पुरम कॉलोनी निवासी रामकुमार पुत्र मुंशीलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 23 जून को उसके खाते से पांच हजार रुपये और 24 जून को उसके खाते से 99 हजार पांच सौ रुपये निकल गए। किसी व्यक्ति ने उसके मोबाइल को हैक करके उसके खाते से रुपए निकाले हैं। रुपये निकलने की जानकारी होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल के माध्यम से मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...