हरदोई, जुलाई 15 -- हरदोई। यूपीआई के माध्यम से खाते से 80 हजार रुपए निकालने के मामले में दो आरोपियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 13 जुलाई 2025 को सवायजपुर थाना क्षेत्र के गुटैइया निवासी सुनील कुमार ने साइबर थाना में तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि सवायजपुर थाना क्षेत्र के गुटैइया निवासी आरोपित अनुज कुमार व एक अन्य व्यक्ति द्वारा उनके यूपीआई के माध्यम से पीड़ित के खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए हैं। इस पर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त अनुज व शाहजहांपुर जनपद थाना मिर्जापुर क्षेत्र के सोनेके निवासी शिवम को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक मोबाइल एक बाइक भी बरामद की गई है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने में साइबर सेल के...