बदायूं, सितम्बर 19 -- बदायूं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ जिले के आठ हजार किसानों को बैंक खाते से आधार लिंक न कराने की वजह से नहीं मिल रहा है। इन किसानों से डीडी कृषि ने आगामी माह में जारी होने वाली किश्त का लाभ लेने के लिए आधार बैंक खाते से लिंक कराने कराने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 20 किश्तों का किसानों को लाभ मिल चुका है। 21 वीं किश्त नवंबर, दिसंबर में जारी हो सकती है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक बैंक खाते से आधार लिंक नहीं कराया है वह करा लें, अन्यथा किश्त का लाभ नहीं मिलेगा। आधार खाते से लिंक न कराने वाले किसानों की संख्या 8,800 है। ये किसान म्याऊं, दातागंज, उसावां, समरेर, कादरचौक, उझानी, अंबियापुर, सहसवान, इस्लामनगर, बिसौली, आसफपुर, वजीरगंज, सालारपुर ब्लॉक क्षेत्र के अलग-अलग गांवों ...