लखनऊ, जून 29 -- जनता त्रस्त, ढाई महीने से फाइलें अटकी गड्ढों में डामर नहीं, कचरा भरा जा रहा है लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नगर निगम के खाते में 400 करोड़ रुपये की मोटी रकम होते हुए भी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। सड़कों के गड्ढों को डामर और गिट्टी से भरने के बजाय अब निगम कर्मी उनमें कचरा डालकर खानापूर्ति कर रहे हैं। बीते ढाई महीने से सड़कों के निर्माण और मरम्मत से संबंधित फाइलें स्वीकृति के इंतजार में धूल फांक रही हैं। कचरे से गड्ढे भरने का 'जुगाड़ू अभियान नगर निगम के इस अनोखे 'जुगाड़ से जनता में भारी नाराजगी है। गिट्टी-बालू और डामर का नामोनिशान नहीं है। जिन गड्ढों में लोगों की बाइकें और स्कूटर धंस रहे थे, अब उनमें पॉलीथिन, प्लास्टिक, मलबा और सड़ा-गला कचरा डाला जा रहा है। कहीं-कहीं कचरे को रौंदने के लिए बुलडोजर और ट्रैक्टर भी लगाए गए है...