उन्नाव, मई 30 -- खुलासा मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या में तीन साथी गिरफ्तार फोटो संख्या 26, बेहटा मुजावर थाना पुलिस की गिरफ्त में मेडिकल स्टोर संचालक हत्याकांड के तीन हत्यारोपित गंजमुरादाबाद। मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या करने वाले तीन साथियों को पुलिस ने गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने युवक के एटीएम से 26 लाख रुपये निकालने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। 23 मई को तीनों ने मोबाइल छीनकर अंकित का सिर नाले के पाइप पर पटककर हत्या कर दी थी। लेकिन, पासवर्ड की जानकारी न होने पर रुपये नहीं निकाल सके। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के हरईपुर गांव निवासी मेडिकल स्टोर संचालक अंकित पटेल के लापता होने के पांच दिन बाद यानी मंगलवार को गंगा एक्सप्रेस-वे के पानी निकास के नाला पाइप में शव पड़ा मिला था। छोटे भाई अतुल की तहरीर पर पुलिस न...