एक संवाददाता, अक्टूबर 30 -- बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के 10000 रुपये नहीं मिलने से सैकड़ों जीविका दीदियां गुरुवार को सड़क पर उतर गईं। भोरहा पंचायत के ठेकपुरा गांव की सैकड़ो जीविका दीदियों ने नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालीं महिलाओं का आरोप है कि वे बीते 10-15 सालों से जीविका योजना का काम कर रही हैं। इसके बावजूद उनके खाते में अभी तक 10 हजार रुपये नहीं आए। जीविका दीदी अलखी देवी, शोभा देवी, लखी देवी, गुड़िया देवी, ललिया देवी, सोनी देवी, मोनी देवी, सुगिया देवी, लाली देवी आदि ने बताया कि पहले भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। इधर मौजूदा सरकार की ओर से नई जीविका कर्मियों को 10-10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, जबकि पुरानी जीविका दीदियों कोई सहायता राशि नहीं मिली है। जीविका दीदियों ने नी...