गोंडा, अक्टूबर 17 -- गोंडा, संवाददाता। शुक्रवार को जिले के 13735 छात्र-छात्राओं के खाते में 3.26 करोड़ की धनराशि पहुंच गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाणपत्र व धनराशि हस्तांतरण किया गया, जिसका सीधा प्रसारण जनपद गोण्डा के समस्त विद्यालयों में कराया गया। छात्रवृत्ति मिलने की सूचना पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सीएम के राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र व धनराशि हस्तांतरण कार्यक्रम का वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण शहर के जीआईसी, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज रेलवे कालोनी में हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) ...