हरिद्वार, अगस्त 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेल जनवरी फरवरी महीने में प्रदेश के भिन्न भिन्न जिले में आयोजित किए गए थे। हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ था। राष्ट्रीय खेल में जिले के युवाओं ने स्वयंसेवक की भूमिका निभाई थी। खेल सचिवालय द्वारा बालक बालिकाओं को दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर अलग अलग विभागों में कार्यरत किया गया था। खेल समाप्ति के बाद भी स्वयंसेवकों को उनका मानदेय पिछले छह महीने से नहीं मिला था। स्वयंसेवकों की इस समस्या को हिंदुस्तान समाचार पत्र ने एक अगस्त को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद अधिकतर स्वयंसेवकों के खाते में 14 अगस्त की शाम को रुपये आ गए। अभी कुछ के आने बाकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...