बरेली, अगस्त 12 -- दो अगस्त को जारी हुई किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त काफी किसानों के खाते में अभी तक नहीं पहुंची है। उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि योजनांतर्गत कई कारणों से जिले के कुछ किसानों की किस्त का भुगतान अस्थायी रूप से रोका गया है। पति, पत्नी दोनों द्वारा योजना का लाभ लेने वाले मामलों में किस्त रोकने के साथ जांच की जा रही है। डीडी एग्रीकल्चर ने बताया कि वर्तमान, पूर्व दोनों भूस्वामियों द्वारा योजना का लाभ लेने के कारण भी सम्मान निधि रोकी गई है। विरासत के अलावा अन्य कारणों से एक फरवरी 2019 के बाद भूमि हस्तांतरणके संदिग्ध मामलों में किस्त रोकी गई है। कई नाबालिग, परिवार के अन्य सदस्यों को योजना का लाभ मिलने के मामलों में सम्मान निधि रोकी गई है। इसके अलावा आरएफटी पर हस्ताक्षर के बाद मृत्यु, अयोग्य चिन्हित होने पर भी सम्मा...