गंगापार, फरवरी 27 -- महाकुम्भ प्रयागराज के सेक्टर नंबर 23 के गाटा नंबर आठ में रहकर भाई के साथ नाव चलाने वाला किशोर अचानक लापता हो गया, उसका मोबाइल आफ है। बारा दशरथपुर गांव निवासी सुब्बालाल निषाद के तीन बेटे हैं, तीनों बेटे महाकुम्भ के संगम तट पर श्रद्धालुओं को नाव पर बैठाकर संगम स्नान कराने का कार्य कर रहे थे। इनमें सबसे छोटा बेटा 16 वर्षीय सतीश कुमार निषाद उर्फ रसगुल्ला अपने टेंट से 25 फरवरी को शाम सात बजे शौच करने के लिए गया था, फिर वापस नहीं लौटा। इस बात की जानकारी उसके भाईयों ने घर परिजनों को दी तो हड़कम्प मच गया। संभावित स्थान पर उसकी खोजबीन की गई लेकिन आज तक पता नहीं चल सका। बड़े भाई संदीप निषाद ने बताया कि उसके खाते में तीन लाख रुपये थे, जबकि 50 हजार जेब में रखा था। भाई के गुम हो जाने की सूचना नैनी व मेजा थाने को दी जा चुकी है। उसकी ...