रांची, जून 4 -- झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। सामाजिक सुरक्षा विभाग ने भुगतान की तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार से उनके खाते में 2500-2500 रुपये पहुंचने लगेंगे। अगले एक से दो दिन में जमशेदपुर के करीब दो लाख 64 हजार लाभुकों के खाते में सम्मान राशि पहुंच जाएगी। फिलहाल सभी लाभुकों को अप्रैल की राशि का भुगतान किया जा रहा है। सभी लाभुकों के खाते में अप्रैल की राशि जाने के बाद 20 हजार से अधिक सत्यापित लाभुकों के खाते में जनवरी से मार्च की बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। दरअसल जिले के करीब 77 हजार लाभुक ऐसी हैं, जिन्हें दिसंबर की सम्मान राशि तो मिली, परंतु जनवरी, फरवरी व मार्च महीने की एकमुश्त सम्मान राशि 7500 रुपये नहीं दी गई। बताया गया कि इनका सत्यापन नहीं होने से भुगतान रुका है। इन लाभ...